(अपडेट) छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली भास्कर मारा गया
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

बीजापुर, 06 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगलों वाले इंद्रावती नेशनल पार्क में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू (45) को मार गिराया। जवानों ने मारे गए नक्सली भास्कर के शव के साथ एके-47 राइफल तथा अन्य विस्फोटक, हथियार, गोलाबारूद बरामद किए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने नक्सली भास्कर का शव बरामद होने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली मंडुगुला भास्कर राव उर्फ मइलारापु पिता दुर्गैह निवासी ग्राम-उरूमादला जिला आदिलाबाद, तेलंगाना, तेलंगाना स्टेट कमेटी का स्पेशल कमेटी सदस्य (एसजेडसी) एवं सीपीआई (माओवादी) संगठन की तेलंगाना राज्य समिति के मंचेरियल कोमरम भीम (एमकेबी) का सचिव था। मुठभेड़ स्थल से भागे हुए अन्य नक्सली कैडरों की तलाश के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। अभियान के समाप्त होने और पूर्ण पुष्टि प्राप्त होने के बाद ही अन्य नक्सली कैडरों की हताहतों और बरामदगी से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
पुलिस के अनुसार इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगल में हुई मुठभेड़ में मारा गया नक्सली भास्कर आंध्रप्रदेश के आदिलाबाद का रहने वाला था। इसके पहले गुरूवार काे इसी जंगल इलाके में एक करोड़ के इनामी नक्सली गाैतम उर्फ सुधाकर काे सुरक्षाबलाें ने ढेर कर दिया था। इंद्रावती पार्क में चल रही इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सली मारे गए हैं, जिसमें एक करोड़ का इनामी नक्सली गाैतम उर्फ सुधाकर का शव जवानों ने बरामद कर लिया था।
सूत्रों के अनुसार इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगल में हुई मुठभेड़ के दाैरान तेलंगाना स्टेट कमेटी में नक्सलियों के प्रेस इंचार्ज बंडी प्रकाश समेत बड़े स्तर के नक्सलियों की मौजूदगी थी। इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगल में मुठभेड़ के बाद से स्थल से भागे हुए अन्य नक्सली कैडरों की तलाश के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है, अन्य नक्सली कैडरों के भी मारे जाने की संभावना है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे