अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई: शोपियां पुलिस ने पाँच ट्रैक्टर ज़ब्त किए
- Admin Admin
- Nov 09, 2025
शोपियां , 9 नवंबर (हि.स.)। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए एक ठोस प्रयास के तहत शोपियां पुलिस ने कीगाम और शोपियां इलाकों से खनिजों के अनधिकृत निष्कर्षण और परिवहन में शामिल पाँच ट्रैक्टर ज़ब्त किए हैं। दर्ज मामलों का विवरण इस प्रकार है। प्राथमिकी संख्या 241/2025: एक ट्रैक्टर ज़ब्त किया गया, प्राथमिकी संख्या 242/2025: एक ट्रैक्टर ज़ब्त किया गया,
प्राथमिकी संख्या 244/2025: एक ट्रैक्टर ज़ब्त किया गया और प्राथमिकी संख्या 245/2025: दो ट्रैक्टर ज़ब्त किए गए।
उपरोक्त सभी वाहन बिना वैध रॉयल्टी दस्तावेजों के चलते पाए गए। तदनुसार शोपियां पुलिस स्टेशन में कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जाँच शुरू कर दी गई है।
शोपियाँ पुलिस ज़िले के प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और अवैध खनन के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे अवैध खनन की किसी भी घटना की सूचना देकर पुलिस के साथ सहयोग करें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानून के अनुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



