सिरसा में पार्षद पर हमले के आरोप में पांच पर एफआईआर, मिलने पहुंचे पूर्व राज्यपाल के बेटे

सिरसा, 21 मई (हि.स.)। सिरसा के नगर पार्षद पर हमला करने के मामले में पुलिस न पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, घायल पार्षद का कुशलक्षेम जानने बुधवार को पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के बेटे भाजपा नेता मनीष सिंगला व अमन चोपड़ा अस्पताल में पहुंचे। भाजपा नेताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधि पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में घायल पार्षद दीपक बंसल के पिता जीवन कुमार ने बताया कि प्रीतनगर की गली नंबर 14 में बिजली कट को लेकर लोग परेशान थे। जिसकी शिकायत के लिए उनका बेटा दीपक दस-बारह वार्डवासियों के साथ कांठ मंडी स्थित बिजली शिकायत केंद्र पर पहुंचे। यहां पर नीरज, राजू, सोनू, दीपक बडला व एक अन्य ने पहले उसके बेटे से गाली गलौच किया और फिर मारपीट शुरू कर दी। उस पर ईंटों से प्रहार किए। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। आसपास के लोग एकत्रित होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल को पहले सिरसा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया गया।

घायल भाजपा पार्षद दीपक बंसल से मिलने पहुंचे पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल के बेटे मनीष सिंगला व अमन चोपड़ा ने कहा कि जनप्रतिनिधि पर हमला निंदनीय है तथा इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने यह हमला किया है उन्होंने भाईचारा व मर्यादाएं तोडऩे का काम किया है। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि पर ऐसा हमला होगा तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। यह योजनाबद्ध तरीके से या साजिश के तहत हमला किया गया है। इस बारे में एसपी से भी बात की है। जिसने ऐसा किया है, उसे सख्त सजा मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर