मिर्जामुराद लालपुर पावर हाउस के समीप नहर में मिला मगरमच्छ,वन विभाग की टीम ने पकड़ा
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

वाराणसी,04 जून (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर पावर हाउस के समीप सूखे नहर में बुधवार अपरान्ह मगरमच्छ दिखने से हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। गांव के एक युवक ने जाल में मगरमच्छ को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया।
इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। मगरमच्छ को वन विभाग की टीम चन्द्रप्रभा नदी में छोड़ेगी। वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार 5 फिट लंबे मगरमच्छ का वजन लगभग 70 किलोग्राम है। खाने की तलाश में भटक कर किसी तरह सूखी नहर में आ गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी