सिरसा: सवा पांच लाख रुपये की साइबर ठगी का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

सिरसा, 3 जून (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने 5 लाख 26 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने मंगलवार को बताया कि सिरसा निवासी तविंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 फरवरी 2024 को अज्ञात नंबरों से उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया और जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसमें आईपीओ व शेयर मार्केट में निवेश कर कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया जा रहा था। पीडि़त व्यक्ति शेयर मार्केट में पैसे लगाकर बड़ा मुनाफा कमाने के झांसे में आकर आईपीओ खरीदने के लिए शेयर मार्केट में पैसे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान पीडि़त के अकाउंट में लगाए गए पैसे से चार गुना ज्यादा लाभ दिखाई देने लगा। उन्होंने बताया कि लाभ की स्थिति में पीडि़त ने और ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी शुरू कर दी। कुछ समय बाद पीडि़त ने लाभ ज्यादा होने के चलते पैसे वापस निकालने के लिए लिंक पर क्लिक किया तो लिंक पूर्ण रूप से बंद हो गया और उसकी 5 लाख 26 हजार की की राशि डूब गई। पीडि़त व्यक्ति की शिकायत के आधार पर साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहेल खान पुत्र मायुनूदीन निवासी संजय नगर जोतवाड़ा, जयपुर राजस्थान से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति साइबर ठगी के इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma