दिल्ली सरकार लाई ‘वायु प्रदूषण शमन योजना-2025’

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वच्छ दिल्ली, हरित दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली पर वायु प्रदूषण मिटिगेशन प्लान-2025 का शुभारंभ किया। इस प्लान में मेट्रो स्टेशनों पर 2,300 इलेक्ट्रिक ऑटो की तैनाती, 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट पर मिस्ट स्प्रेयर लगाना और हर छह महीने में पीयूसीसी केंद्रों का ऑडिट किया जाना शामिल है।

रेखा गुप्ता ने सचिवालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार वैज्ञानिक संस्थानों के साथ मिलकर दिल्ली के प्रदूषण को कम करने लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी। इसके साथ ही दिल्ली में क्लाउड सीडिंग और कृत्रिम बारिश के लिए आईआईटी कानपुर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। आवश्यकता होने पर दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के जरिये कृत्रिम बारिश की जाएगी।

रेखा गुप्ता ने इस दौरान प्रदूषण कम करने को लेकर कई अहम घोषणाएं की। इसमें कृत्रिम बारिश, इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो स्टेशनों पर ई-ऑटो के साथ ही राजधानी में कचरे के निस्तारण के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर की भी बात कही ।

गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में पहली बार स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज की शुरुआत की जा रही है। प्रदूषण को कम करने के लिए 13 प्रमुख प्रदूषण हॉटस्पॉट्स पर मिस्ट स्प्रेयर, सड़कों पर दो सौ मैकेनिकल रोड स्वीपर्स, एक हजार से अधिक वॉटर स्प्रिंकलर्स और 140 एंटी-स्मॉग गन पूरे वर्ष सक्रिय रहेंगी।

उन्होंने कहा कि एंड ऑफ लाइफ व्हीकल्स की पहचान के लिए दिल्ली की सीमाओं और पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे। दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर तेजी से कार्य कर रही है।

रेखा गुप्ता ने कहा कि 'शुद्ध हवा सबका अधिकार-प्रदूषण पर जोरदार प्रहार' नामक योजना में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पेड़ लगाये जाने शामिल है। योजना के तहत सरकार ने इस साल 70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इस अवसर पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और आशीष सूद मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर