ईद-उल-अज़हा तामुलपुर में शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया

तामुलपुर (असम), 7 जून (हि.स.)। आज पूरे विश्व में इस्लाम धर्मावलंबियों ने पवित्र ईद-उल-अज़हा (बकरीद) श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई। भारत के सभी राज्यों की तरह असम के तामुलपुर ज़िले में भी इस अवसर को खास शांति और संयम के साथ मनाए जाने का दृश्य देखने को मिला।

कुमारीकाटा जामे मस्जिद के अध्यक्ष मोइनुल हक चौधुरी ने बताया कि 6 जून को तामुलपुर जिला उपायुक्त पंकज चक्रवर्ती की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधुरी समेत अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में जिला आयुक्त कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें जिले की सभी मस्जिदों के अध्यक्ष और सचिवों को आमंत्रित कर पवित्र ईद-उल-अज़हा को सौहार्द और अनुशासन के साथ मनाने की अपील की गई थी।

इस अपील का व्यापक असर देखा गया। आज जिले की सभी मस्जिदों में नमाज़ के समय मस्जिद समितियों के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अपनी खुशी में कानून का उल्लंघन न करे। विशेष रूप से युवाओं से हेलमेट के बिना बाइक न चलाने, तेज़ गति से बाइक न दौड़ाने और बाइक स्टंट कर सार्वजनिक शांति भंग न करने का आग्रह किया गया।

साथ ही कुर्बानी के समय किसी प्रकार का वीडियो न बनाने और बचे हुए अवशेषों को दूसरों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए तय स्थानों पर गड्ढा खोदकर दबाने की सलाह दी गई।

उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपायुक्त ने दो कार्यकारी मजिस्ट्रेटों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी थी। जिला प्रशासन की इस पहल और इस्लाम धर्मावलंबियों के सहयोग के कारण तामुलपुर ज़िले में ईद-उल-अज़हा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसे लेकर ज़िलावासियों ने प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर