सरकारी भूमि का अतिक्रमण करना पड़ेगा महंगा, डीसी ने अभियान चलाने का दिया निर्देश

रामगढ़, 6 जून (हि.स.)। रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज सरकारी जमीन को बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा है कि अगर कोई किसी सरकारी जमीन का अतिक्रमण करता है, तो उसे बड़ा खामियाजा भुगतना होगा। उसके खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर ऐसी सूचनाओं मिल रही है कि जीएम लैंड, तालाब और नदी की जमीन का अतिक्रमण हो रहा है जिससे राजस्व के भी क्षति हो रही है। साथ ही विवाद भी काफी बढ़ जाता है। उन्होंने एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी को अभियान चलाने का जिम्मा सौंपा है। सभी प्रकार के गैरमजरूआ भूमि, तालाब, नदी एवं सभी प्रकार के किये गये अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कारगर कार्रवाई किया जाना अत्यावश्यक है। संपूर्ण जिले में एसडीओ के द्वारा अवैध अतिक्रमण, अवैध कब्जा के विरुद्ध बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर