विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण पाठशाला का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पी जी जी सी जी सेक्टर 42 चंडीगढ़ में सृष्टि एनवायरनमेंट सोसाइटी और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण पाठशाला का आयोजन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ बीनू डोगरा ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही का स्वागत किए और सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएँ दिए। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सृष्टि एनवायरनमेंट सोसाइटी की संयोजिका डॉ सुनीता कुमारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पृष्ठभूमि और इस वर्ष के थीम प्लास्टिक प्रदूषण को हराने को लेकर अपने विचार रखे जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन द्वारा संचालित पौधों के अस्पताल टीम के प्रमुख सदस्य केशव गुप्ता ने सभी को अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक से संबंधित उत्पादों को कम करने और सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग बिल्कुल नहीं करने के सलाह के साथ प्लास्टिक के स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों को सरल शब्दों में बताए। पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने अपने वक्तव्य में बताए के पर्यावरण दिवस हमारे लिए साल में एक दिन नहीं बल्कि हमारा प्रत्येक दिन और प्रत्येक कार्य पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित होना चाहिए।हमारे पुरातन संस्कृति में पर्यावरण के पाँच महाभूत तत्वों भूमि,गगन,वायु,अग्नि और नीर को भगवान का रूप माना गया है तथा हमे अपने किसी भी कार्य से इनको प्रदूषित होने से सदैव बचाना चाहिए पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के सफलता के लिए हमे तीन सी- कॉन्फिडेंस,कैपेबिलिटी और कमिटमेंट को अपने दिनचर्या के केंद्र में रख कर काम करना पड़ेगा।इस कार्य में बहुत चुनौतियाँ है लेकिन हमे वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से आगे बढ़ना पड़ेगा और विश्व की विनाशकारी शक्तियों पर सदाचारी जीवन के महामंत्र के साथ विजय पाना होगा।शाही ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा ट्राइसिटी में पर्यावरण पंचायत का आयोजन बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सृष्टि  एनवायरनमेंट सोसाइटी के सभी विजयी प्रतिभागियों को और सर्वोत्तम कार्य करने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।

   

सम्बंधित खबर