जम्मू पुलिस ने नशीले पदार्थों की व्यावसायिक आपूर्ति श्रृंखला को दिया बड़ा झटका
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
जम्मू, 15 नवंबर (हि.स.)। ज़िला जम्मू पुलिस खुदरा विक्रेताओं और व्यावसायिक सरगनाओं को लगातार निशाना बना रही है—नशीले पदार्थों के व्यापार में शामिल हर कोई रडार पर है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी जम्मू पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है और यह गांधी नगर थाना पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी सफलता है!
शामशान घाट शास्त्री नगर के पास नियमित नाका जाँच के दौरान एसडीपीओ दक्षिण और थाना गांधी नगर के प्रभारी के नेतृत्व में एक गश्ती दल ने 3 किलो 260 ग्राम हेरोइन (पैकिंग सहित) बरामद की और दो लोगों को गिरफ्तार किया जिससे नशीले पदार्थों के तस्करों और व्यावसायिक डीलरों को बड़ा झटका लगा।
गांधी नगर थाना में एफआईआर संख्या 249/2025, धारा 8/21/22/29 एनडीपीएस अधिनियम, 111 बीएनएस के तहत दर्ज है। आगे की विस्तृत जाँच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



