ललितपुर जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर के पास से मिले तीस हजार रूपये
- Admin Admin
- Jun 01, 2025

लखनऊ, 01 जून (हि.स.)। ललितपुर जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर के पास से तीस हजार रूपये नकदी मिली है। इसके साथ ही जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान मिठाई, क्रीम, तेल, डनलफ गद्दा, देशी घी जैसी वस्तुएं भी उपयोग कर रहे हैं। यह जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल ने पत्रकारों को दी है।
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल ने रविवार काे बताया कि उन्होंने ललितपुर जेल में छापेमारी की थी। इस दौरान एक बैरक में तमाम साजो सामान मिले थे। इस बैरक में पूर्व सांसद रिजवान जहीर बंद है और उसके गद्दे के नीचे से ही तीस हजार रूपये बरामद हुए हैं। पूर्व सांसद अपने उपयोग में महंगी वस्तुएं रखता है। उसे बैरक में वीआईपी व्यवस्था भी जेल प्रशासन ही उपलब्ध करा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बलरामपुर जिले की नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व अध्यक्ष फिरोज अहमद की हत्या की साजिश के आरोप में बसपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर इस वक्त ललितपुर जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ यूपी पुलिस ने गैंगस्टर भी लगाया है। इस मामले में वे वर्ष 2022 से जिला कारागार ललितपुर में बंद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र