गुरु रविदास का जीवन समानता, भाईचारे का प्रतीक रहा है-बलबीर
- Admin Admin
- May 21, 2025

जम्मू, 21 मई (हि.स.)। गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महासचिव ब्रिटिश रविदासिया हेरिटेज फाउंडेशन (भारतीय चैप्टर) के महासचिव और बेगमपुरा विश्व महासभा के सदस्य बलबीर राम रतन ने कहा कि महान संत, समाज सुधारक और आध्यात्मिक शिक्षक गुरु रविदास का जीवन समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे का प्रतीक रहा है।
उन्होंने समानता पर आधारित समाज की कल्पना करते हुए सामाजिक भेदभाव, जातिवाद और ऊंच-नीच की बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई जहां सभी को समान अधिकार, अवसर और सम्मान मिले।
बलबीर राम रतन ने इस बात पर जोर दिया कि आज पहले से कहीं अधिक, गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने और जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर सभी प्रकार के भेदभाव को खत्म करने की जरूरत है ताकि एक ऐसे भारत का निर्माण किया जा सके जो वास्तव में 'बेगमपुरा' बन जाए - एक ऐसा समाज जहां दुख, भेदभाव या अन्याय के लिए कोई जगह नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता