उपराज्यपाल ने लाल चौक का दौरा किया, व्यापारियों से बातचीत की
- Neha Gupta
- Jun 03, 2025


श्रीनगर 03 जून । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लाल चौक बाजार क्षेत्र का दौरा किया और दुकानदारों, व्यापारियों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं और चिंताओं पर चर्चा की।
उपराज्यपाल ने श्रीनगर नगर निगम के आयुक्त डॉ. ओवैस अहमद को व्यापारियों, दुकानदारों और व्यापारिक समुदाय की समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने लाल चौक पर नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए विशेष निर्देश भी दिए।