मायावती के बरसाती मेंढ़क शब्द पर चन्द्रशेखर आजाद ने जताई आपत्ति
- Admin Admin
- Jun 02, 2025

लखनऊ, 02 जून(हि.स.)। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चन्द्रशेखर आजाद को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के बरसाती मेंढ़क शब्द पर बेहद आपत्ति है। सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने साेमवार काे कहा कि बसपा प्रमुख बहन जी को अपना नेता मानता रहा हूं, लेकिन उन्होंने इस तरह के शब्द का उपयोग क्योें किया। बहन जी को दलिताें के लिए संघर्ष करते हुए देखा हूं, उनका सम्मान करता हूं। आखिर उनकी क्या मजबूरी थी, जो उन्हें बरसाती मेंढ़क शब्द का उपयोग करना पड़ा।
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने आकाश आनन्द पर टिप्पणी करते हुए पत्रकारों से कहा कि वर्तमान समय में जिस नेता की बहन जी की तारीफ कर रही हैं। वह आकाश आनन्द वर्ष 2022 के चुनाव के वक्त एवं 2024 के चुनाव के वक्त भी चुनाव प्रबंधन देख रहे थे। उनके होने से बहुजन समाज पार्टी के चुनाव परिणाम पर क्या असर हो गया। बहरहाल ये सबकुछ उनके घर का मामला है। इसमें बहुत कुछ बोलना उचित नहीं है।
बताते चलें कि मायावती ने बिना नाम लिए इशाराें में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष काे बरसाती मेंढ़क कहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र