बलरामपुर : मां-बेटी की लाश तालाब में मिली, शुक्रवार से थीं लापता, गांव में मचा हड़कंप

बलरामपुर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के त्रिकुंड थाना क्षेत्र के ग्राम महुली गिनवा पारा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब शुक्रवार से लापता मां और बेटी की लाश रविवार सुबह गांव के तालाब में तैरती मिली। मृतका की पहचान अंकिता पंडो और उसकी मासूम बेटी खुशबू के रूप में हुई है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम और दहशत का माहौल है।

रात तक थीं घर पर, सुबह मिली लाश

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात तक दोनों घर पर मौजूद थीं। लेकिन शनिवार सुबह से उनका कोई पता नहीं चला।

रविवार सुबह ग्रामीणों ने जब तालाब में शव देखे तो शोर मच गया। मौके पर पहुंचे पति ने शवों की पहचान अपनी पत्नी और बेटी के रूप में की और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही त्रिकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाने के एसआई जवाहरलाल तिर्की ने बताया कि, मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस यह जांच कर रही है कि, मामला आत्महत्या का है या किसी आपराधिक वारदात का। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि अंकिता और खुशबू बहुत शांत स्वभाव की थीं। सुबह यह खबर सुनकर पूरा गांव सन्न रह गया।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। परिवारिक पृष्ठभूमि, आपसी संबंधों और घटनास्थल की परिस्थितियों की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। मां-बेटी की यह दर्दनाक मौत बलरामपुर जिले में कई सवाल छोड़ गई है। क्या यह आत्महत्या थी, कोई हादसा या किसी साजिश की कड़ी? अब इसका जवाब पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

   

सम्बंधित खबर