सोनीपत: नगर निगम ने दो कॉलोनियों के नाम बदले, बोर्ड लगेंगे जल्द
- Admin Admin
- May 27, 2025

सोनीपत, 27 मई (हि.स.)। नगर निगम सोनीपत की हाउस बैठक में दो कॉलोनियों के नाम बदलने
का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। यह निर्णय स्थानीय नागरिकों की लंबे समय से चली
आ रही मांगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया, जिससे अब इन बस्तियों को नई पहचान मिलेगी।
सोनीपत नगर निगम की हाउस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव
पारित किए गए, जिसमें बहालगढ़ रोड स्थित खान कॉलोनी का नाम बदलकर स्वतंत्र नगर तथापटेल
नगर कॉलोनी (जिसे बाद में मदीना मस्जिद कहा जाने लगा) का नाम शांति विहार रखने की मंजूरी
दी गई। बैठक में सभी पार्षदों ने हाथ उठाकर समर्थन व्यक्त किया। खान कॉलोनी का नाम पहले यहां मौजूद रेत की खानों के कारण पड़ा
था, जबकि पटेल नगर में मस्जिद बनने के बाद कुछ लोगों ने इसे मदीना मस्जिद कहना शुरू
कर दिया। हालांकि, इससे स्थानीय निवासियों को आपत्ति थी। नागरिकों ने पार्षदों और आयुक्त
को ज्ञापन सौंपकर नाम बदलने की मांग की थी। महापौर राजीव जैन ने कहा कि दोनों कॉलोनियों के नाम बदलने
की मांग काफी समय से उठ रही थी और इसे अब अमल में लाया गया है। निगम जल्द ही नए नामों
के बोर्ड लगाकर कॉलोनियों को नई पहचान देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना