सोनीपत:किसानों के हक में इनेलो की हुंकार, सरकार को अल्टीमेटम
- Admin Admin
- Nov 03, 2025
सोनीपत, 3 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत
में किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कार्यकर्ताओं
ने छोटूराम चौक से उपायुक्त कार्यालय तक काली पट्टी बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला
अध्यक्ष कुणाल गहलावत की अध्यक्षता और प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रामफल कुंडू
के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एमएसपी लागू करो, खाद की कालाबाजारी बंद करो, जलभराव
का हल करो आदि नारे लगाते हुए सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
इनेलो
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सुशील सारवान को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में
कहा गया कि हरियाणा में लगभग 50 हजार एकड़ भूमि जलभराव से प्रभावित है, लेकिन सरकार
कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। किसानों को धान, बाजरा और कपास की फसलों का उचित मूल्य नहीं
मिल रहा। धान में नमी के नाम पर 300 से 400 प्रति क्विंटल की कटौती की जा रही है, जबकि
बाजरे में समर्थन मूल्य और बाजार भाव में 700 से 800 का अंतर है। कपास में गुणवत्ता
के नाम पर भी किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। पूर्व विधायक रामफल कुंडू ने कहा
कि फसल खराबी के बावजूद किसानों को बीमा कंपनियों से मुआवजा नहीं मिला, कई जिलों में
किसान अब भी आकलन और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। किसानों की समस्याओं
का समाधान नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष
कुणाल गहलावत ने कहा कि सरकार न तो निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है, न ही
डीएपी-यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित है। खाद के साथ बीज और दवाइयां थोपना
किसानों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि कामकाजी दिन होने के बावजूद बड़ी संख्या
में कार्यकर्ताओं ने किसानों की आवाज बुलंद की, जिससे सरकार को चेतावनी मिलनी चाहिए।
प्रदर्शन में करण चहल, कृष्ण मलिक, भूपेंद्र मलिक, सुरेश त्यागी, गोपाल जाजी, सुरेंद्र
सिरसाढ़, बलवान नम्बरदार, बिजेंद्र शेखपुरा, प्रदीप दहिया, बिट्टू राठधना, विकास मलिक,
मनजीत फोगाट, भूपेंद्र राठी, राहुल अंतिल आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



