सिरसा: अधिकारियों के न पहुंचने पर टला ओढां पैक्स चुनाव

सिरसा, 14 मई (हि.स.)। दि ओढ़ां बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) के प्रधान व उपप्रधान हेतु बुधवार को होने वाले चुनाव अधिकारियों के न पहुंचने पर टल गए हैं। एक पक्ष का आरोप है कि अधिकारी दूसरे पक्ष के दबाव के चलते मौके पर नहीं पहुंचे।

जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग होनी थी। एक पक्ष के 11 सदस्य निर्धारित समय पर पहुंचे गए, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे। काफी इंतजार के बाद सभी सदस्य वापस लौट गए। पैक्स के कुल 10 सदस्य हैं, जिनमें से प्रधान व उपप्रधान का चुनाव होना है। इसके लिए सभी सदस्यों को करीब 18 दिन पूर्व ही एजेंडा भेज दिया गया था। प्रधान पद के लिए रामनाथ ख्योवाली के पक्ष में 7 सदस्य पहुंच गए, जबकि 3 सदस्य नदारद रहे। विभागीय नियमानुसार 7 सदस्यों के होने के बाद कोरम पूरा माना जाता है। हालांकि कोरम पूरा था, लेकिन चुनाव अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे और चुनाव नहीं हो पाए।

प्रधान पद के दावेदार रामनाथ ख्योवाली व उनके सहयोगी सदस्यों ने कहा कि चुनाव अधिकारी दूसरे पक्ष के दबाव में आकर चुनाव में नहीं पहुंचे । उनके पास कोरम पूरा था, चुनाव हो सकते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने चुनाव अधिकारी से सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इस संबंध में जब उन्होंने एआर डबवाली संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी उन्हें डबवाली का चार्ज नहीं मिला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर