पाकिस्तान में नेशनल असेंबली स्पीकर और सीनेट चेयरमैन का वेतन बढ़ा, अब मिलेगा 13 लाख रुपये
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

इस्लामाबाद, 07 जून (हि.स.)। पाकिस्तान सरकार ने नेशनल असेंबली के स्पीकर और सीनेट के चेयरमैन के मासिक वेतन में भारी बढ़ोतरी करते हुए उसे 13 लाख पाकिस्तानी रुपये कर दिया है। यह वेतन संशोधन 01 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से सामने आई है।
इससे पहले इन शीर्ष संवैधानिक पदाधिकारियों को हर माह 2.05 लाख रुपये का वेतन मिलता था। अब यह वेतन लगभग छह गुना बढ़ाकर 13 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसके साथ उन्हें 50 प्रतिशत अतिरिक्त ‘अस्थायी भत्ता’ भी मिलेगा।
संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह नया वेतन ढांचा 01 जनवरी 2025 से प्रभाव में आएगा और इसे पूर्व प्रभाव से लागू किया जाएगा।
सरकारी वेतन वृद्धि के इस फैसले को विपक्षी दलों ने 'जनता की भावनाओं के खिलाफ बताया है। उनका कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट से जूझ रही है और आम जनता महंगाई से त्रस्त है, ऐसे में यह फैसला बिलकुल अनुचित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय