जमीन विवाद के मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से निबटाए पुलिस : नायक
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

रांची, 3 जून (हि.स.)। राज्य में आदवासी जमीन के विवाद जैसे संवेदनशील मुद्दों को सुलझाने के लिए पुलिस को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाना चाहिए।
यह बातें मंगलवार को आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रही।
उन्होंने कहा कि लापुंग में पुलिस और आदिवासी समाज के बीच झड़प होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि घटना में थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव सहित कई पुलिसकर्मियों और आदिवासी समुदाय के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
नायक ने कहा कि स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस और स्थानीय समुदाय के बीच टकराव हुआ। मंच का मानना है कि आदिवासी समुदाय के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए संवाद और सहमति ही एकमात्र रास्ता है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ काम करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak