रालोद का मथुरा में रविवार को राष्ट्रीय अधिवेशन,संगठनात्मक रणनीति पर होगी चर्चा

लखनऊ, 15 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उत्तर प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने शनिवार को बताया कि पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार 16 नवम्बर को जनपद मथुरा के कोसीकला में आयोजित किया जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की औपचारिक घोषणा की जाएगी। अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतों से पार्टी के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे, जिससे यह अधिवेशन ऐतिहासिक और भविष्य की संगठनात्मक रणनीति के लिए निर्णायक साबित होगा।

प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों एवं संगठन विस्तार से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर