रविंद्र बने बलरामपुर बंग समाज के जिलाध्यक्ष

बलरामपुर, 3 जून (हि.स.)। बलरामपुर जिला कार्यालय धनगांव में बलरामपुर बंग समाज जिलाध्यक्ष के दो प्रत्याशी रविन्द्र विश्वास एवं समीर हालदार के मध्य बीते शाम चुनाव हुए। जिसमें कुल 543 मतों में 339 मत पड़े। रविन्द्र विश्वास को 189 मत मिले तथा समीर हालदार को 146 मत प्राप्त हुआ।

इस प्रकार रविन्द्र विश्वास 43 मतों से शानदार जीत हासील की। समाज के लोगों ने कमलपुर निवासी रविन्द्र विश्वास को योग्य प्रत्याशी मानते हुए जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया। रविन्द्र विश्वास इससे पूर्व में दो बार प्रदेश संगठन मंत्री की दायित्व निर्वहन कर चुके हैं।

चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए समाज के धर्मजयगढ़, सूरजपुर, अंबिकापुर तथा बलरामपुर के समाज के लोगों की योगदान रहा। इस मौके पर संरक्षक सुबोध विश्वास, सुभाष राय गौर विश्वास, प्रदेश अध्यक्ष रामू घोष उपाध्यक्ष, दिवाकर मुखर्जी, सुशांत घोष, रमेश मंडल, बासु, कमलेश, संतोष सरदार निरंजन विश्वास पुर्व अध्यक्ष दिलीप धर पुनिल मंडल कृष्ण मल्लिक मंगल विश्वास आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

   

सम्बंधित खबर