
एसई ओमबीर सिंह ने उपभोक्ताओं की शिकायतों का किया निपटाराहिसार, 14 मई (हि.स.)। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता ऑपरेशन सर्कल कार्यालय में बिजली अदालत का आयोजन किया गया। इसमें एसई ओमबीर सिंह ने उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित विभिन्न सस्याओं का समाधान किया। इस अदालत का आयोजन 11 से एक बजे तक किया गया। इसमें हिसार शहर तथा दूरदराज से भी अनेक लोग बिजली संबंधी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। एसई ओमबीर सिंह ने बताया कि माननीय गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर यह अदालत लगाई गई जिसमें बिजली बिल संबंधी सस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। इसके अलावा लॉ वोल्टेज, ट्रांस्फर हटवाने बारे, मीटर बदलने, पोल लगवाने, तार बदलने, ट्यूबवैल कनेक्शन आदि अन्य शिकायतों का तत्परता से समाधान किया जाएगा।
ओमवीर सिंह ने बुधधार काे बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वकांशी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। इसी कड़ी में बिजली अदालत का आयोजन किया गया है। एसई ने बताया कि बिजली अदालत में आई बिजली बिल संबंधी शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया है जबकि अन्य शिकायतों को तत्परता व प्राथकिता के साथ दूर किया जाएगा।बिजली अदालत में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज सेंटर बालसमंद से बहन नीरज, भूपेंद्र वाल्मीकि पूर्व पंच बोबुआ, कविता चौधरीवास, शाहरपुर से आर्य नगर रोड के फैक्टरी स्वामी, रविन्द्र सरपंच बोहल, रोहतास उमरा, रविन्द्र नंबरदार रावलवास कलां सहित अनेक उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे जिनके तुरंत समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर