रूस ने दो रेल पुल उड़ाने पर यूक्रेन पर लगाया ‘आतंकवाद’ का आरोप
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

- पुल उड़ाने के बाद हुए रेल हादसों में सात की मौत, 113 घायल
मॉस्को, 03 जून (हि.स.)। रूस की राज्य जांच समिति ने मंगलवार को यूक्रेन पर रूस के भीतर आतंकवादी हमले करने का गंभीर आरोप लगाया है। समिति का कहना है कि यूक्रेनी हमलावरों ने बीते सप्ताहांत में रूस के कुर्स्क और ब्रायंस्क क्षेत्रों में दो रेलवे पुलों को उड़ा दिया, जिससे भीषण ट्रेन हादसे हुए।
समिति ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर बताया कि इन हमलों का उद्देश्य सैकड़ों नागरिकों को निशाना बनाना था। इन घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हुई और 113 लोग घायल हुए।
रूस का दावा है कि ट्रेन हादसे दोनों पुलों के गिरने के कारण हुए, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। दोनों क्षेत्र कुर्स्क और ब्रायंस्क यूक्रेन सीमा से सटे हैं और पूर्व में भी युद्ध संबंधी गतिविधियों का सामना कर चुके हैं।
रूसी जांच एजेंसी के मुताबिक, इन घटनाओं की जांच आतंकवाद के तहत की जा रही है और दोषियों की पहचान और सजा के लिए सभी कानूनी उपाय अपनाए जाएंगे।
हालांकि यूक्रेन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय