मणिपुर के बाढ़ प्रभावित जिलों में अगले आदेश तक स्कूल बंद

इंफाल, 2 जून (हि.स.)। राज्यपाल ने मणिपुर के बाढ़ प्रभावित जिलों में स्कूलों की छुट्टियां अगले आदेश तक बढ़ा दी हैं।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में जारी भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सेनापति, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम जिलों और सेनापति उपखंडों में सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियों की अवधि बढ़ाने का आदेश दिया है। राज्यपाल ने कहा कि यह आदेश अगले आदेश तक लागू रहेगा।

राज्यपाल ने प्रत्येक जिले के जिलाधिकारियों को स्थानीय स्थिति का दैनिक आधार पर आकलन करने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूदा स्कूलों को बंद करने या फिर से खोलने के बारे में निर्णय लेने की शक्तियां सौंपी हैं। समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इन निर्णयों से तुरंत सरकार को सूचित किया जाएगा।

इसके अलावा, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जिलों के जिलाधिकारियों के परामर्श से सरकार को दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी ताकि वे स्थिति की निगरानी कर सकें और स्कूलों के कामकाज पर अपडेट प्रदान कर सकें।

आपदा प्रबंधन प्रयासों को मजबूत करने के लिए मणिपुर के शिक्षा विभाग (स्कूल) के नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है। राज्यपाल ने घाटी और पहाड़ी जिलों के लिए क्रमशः अतिरिक्त निदेशक (घाटी) और अतिरिक्त निदेशक (पहाड़ी) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूल से संबंधित आपातकालीन व्यवस्थाओं की निगरानी और समन्वय करेंगे।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर