दक्षिण कोरिया चुनाव: लिबरल उम्मीदवार ली जे-म्योंग की जीत तय, एग्जिट पोल और वोट गिनती में बढ़त
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

सियोल, 03 जून (हि.स.)। दक्षिण कोरिया में हुए आकस्मिक राष्ट्रपति चुनाव में लिबरल विपक्षी उम्मीदवार ली जे-म्योंग की जीत तय मानी जा रही है। मंगलवार को जारी एग्जिट पोल और वोटों की गिनती से यह संकेत मिला है कि ली जे-म्योंग मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल के बीच देश के नए राष्ट्रपति बन सकते हैं।
यह चुनाव रूढ़िवादी नेता यून सुक योएल द्वारा लागू की गई संक्षिप्त मार्शल लॉ और उसके बाद हुए उनके पदच्युत होने की घटनाओं के बाद कराया गया। इस पृष्ठभूमि ने देश में भारी जन असंतोष पैदा किया और ली जे-म्योंग की जीत की राह आसान कर दी।
अब तक गिने गए 70 फीसदी मतों में डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार ली जे-म्योंग को 51.7 प्रतिशत तथा मुख्य रूढ़िवादी प्रत्याशी किम मून सू को 39.3 प्रतिशत वोट मिले हैं।
बतादें कि चुनाव में लगभग 44.4 मिलियन योग्य मतदाताओं में से 80 फीसदी से अधिक ने मतदान किया, जो देश के इतिहास में सबसे ऊंचे टर्नआउट्स में से एक है। भारी मतदान से स्पष्ट है कि जनता राजनीतिक अस्थिरता से आगे बढ़ने को उत्सुक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय