आदि कैलाश व ओम पर्वत यात्रा का पहला जत्था लाैटा, दूसरा रवाना
- Admin Admin
- May 21, 2025

नैनीताल, 21 मई (हि.स.)। कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा संचालित आदि कैलाश व ओम पर्वत की पवित्र धार्मिक यात्रा के पहले दल की यात्रा बुधवार को पूर्ण हो गयी, जबकि दूसरे दल के सदस्यों ने भी आज ओम पर्वत के दर्शन कर अपनी वर्षों की तपस्या-अभिलाषा पूरी कर ली।
यात्रा का प्रथम दल बुधवार को यात्रा से वापस लौटता हुआ अपने अंतिम पड़ाव पर कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह भीमताल पहुंचा और यहां दिन का भोजन करने के उपरांत दल के यात्री काठगोदाम से होते हुए अपने अपने संसाधनों से अपने मूल स्थानों को लौट गये। वहीं आदि कैलाश और ओम पर्वत के दूसरे दल में सभी 28 यात्रियों ने आज नाभीढांग पहुचकर ओम पर्वत के दर्शन कर लिये और वहां ओम नमः शिवाय के जयकारे लगाकर अपनी वर्षों की अभिलाषा व अभीष्ट पूरा होने पर खुशी व्यक्त की।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी