भूकंप मॉक ड्रिल के तहत परखी गयी जिला चिकित्सालय में त्वरित चिकित्सा सुविधाओं की तैयारी
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
नैनीताल, 15 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश में भूकंप आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए शनिवार को राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल आयोजित की गई। जनपद नैनीताल में प्रातः 9.59 बजे रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आने का संदेश प्रसारित किया गया। इस दौरान जनपद मुख्यालय स्थित बीडी पांडे चिकित्सालय मल्लीताल में भूकंप जैसी स्थितियों में चिकित्सा सुविधाओं की तैयारियों का आंकलन किया गया।
इस दौरान नगर के जिला चिकित्सालय, बाजार क्षेत्र, नगरपालिका कार्यालय और स्टेडियम में मॉक ड्रिल आयोजित हुई। जिलाधिकारी कार्यालय में एनआईसी के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा स्थिति की विस्तृत समीक्षा और विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में भूकंप की घटना में पाँच व्यक्तियों के घायल होने पर उन्हें मिलने वाली त्वरित चिकित्सा सुविधाओं का आकलन किया गया। मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन सेवा, वन विभाग, लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन और आईटीबीपी की टीमें शामिल रहीं। राहत-बचाव कार्यों का वास्तविक समय में अभ्यास किया गया और सभी टीमों ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की।
अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने कहा कि नैनीताल जनपद पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों का मिश्रित भूभाग होने के साथ कुमाऊँ का प्रवेश द्वार भी है, इसलिए आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए यातायात व्यवस्था और विभागीय समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान जो समस्याएं सामने आई हैं, उनके निराकरण हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। मॉक ड्रिल के पर्यवेक्षक के द्वारा अभ्यास के दौरान चिन्हित कमियों और सुझावों को मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



