अरुणाचल में सेना ने दो संदिग्ध उग्रवादियों को किया ढेर

लोंगडिंग (अरुणाचल प्रदेश), 6 जून (हि.स.)। भारत-म्यांमार सीमा के पास हुए मुठभेड़ में भारतीय सेना काे बड़ी सफलता हाथ लगी है। अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में सर्च ऑपरेशन के दाैरान सुरक्षाबलों ने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन (के-वाईए) के दो संदिग्ध उग्रवादियों को मार गिराया है।

शुक्रवार काे सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सेना की गश्ती टीम जब खुफिया सूचना के आधार पर लोंगडिंग जिले में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दाैरान घात लगाकर बैठे उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला बाेल दिया। जवाबी कार्रवाई में घंटों तक गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के दौरान दो उग्रवादी मारे गए, जबकि अन्य हमलावर घने जंगल का लाभ उठाकर पड़ाेसी देश म्यांमार की ओर भाग गए।

मारे गए उग्रवादियों की पहचान स्वयंभू सार्जेंट मेजर न्याकलुंग और लांस कॉर्पोरल न्योंग आओंग के रूप में हुई है। दोनों एनएससीएन (के-वाईए) गुट के सदस्य माने जा रहे हैं, जो भारत-म्यांमार सीमा पार गतिविधियों के लिए कुख्यात है।

इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है और सेना अलर्ट पर है। यह मुठभेड़ सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और म्यांमार से हो रही घुसपैठ को रोकने की भारत की व्यापक रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर