प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने वाली वंदे भारत से सभी को फायदा होगा- उमर अब्दुला
- Neha Gupta
- Jun 05, 2025


5 जून । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल हरी झंडी दिखाए जाने वाली वंदे भारत से सभी को फायदा होगा।
सीएम उमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन परियोजना तब शुरू हुई थी जब वह कक्षा 7वीं में थे।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है और अब ट्रेन से हम सभी को फायदा होगा। हाईवे बंद होने से लोगों पर कम असर पड़ेगा और एयरलाइंस की लूट बंद हो जाएगी। हाईवे बंद होने पर हमसे 5,000 रुपये के बजाय 20,000 रुपये का टिकट लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन ने पहले ही कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिसमें दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चेनाब ब्रिज और देश के सबसे लंबे रेलवे ब्रिज अंजी ब्रिज पर चलना शामिल है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज प्रधानमंत्री मोदी के कल के दौरे से पहले कटरा रेलवे स्टेशन और वंदे भारत ट्रेन का निरीक्षण भी किया।
---------------