राज्य स्विमिंग चैंपियनशिप में विंध्याचल के तैराकों का जलवा
- Admin Admin
- Jun 02, 2025

— दो रजत व छह कांस्य पदक जीतकर लहराया परचम
मीरजापुर, 2 जून (हि.स.)। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 66वीं सीनियर राज्य तैराकी चैंपियनशिप में विंध्याचल मंडल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में मंडल के तैराकों ने कुल दो रजत और छह कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
मीरजापुर जिला प्रधान तैराकी संघ के महामंत्री रामबिलास ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन, 31 मई को महिला वर्ग के 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रानी निषाद ने और पुरुष वर्ग के 100 मीटर बैक स्ट्रोक में आदित्य साहनी ने कांस्य पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन, आदित्य साहनी ने पुरुष वर्ग के 200 मीटर बैक स्ट्रोक और 200 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक जीते। इसके साथ ही उन्होंने 50 मीटर बैक स्ट्रोक में भी कांस्य पदक झटका। महिला वर्ग में 400 मीटर आईएम में अर्चना निषाद, 200 मीटर बैक स्ट्रोक में पूजा निषाद, और 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रानी निषाद ने कांस्य पदक जीतकर मंडल को गौरवान्वित किया।
संघ के अध्यक्ष कैलाश नाथ ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विंध्याचल के तैराकों ने सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। हमें गर्व है इन खिलाड़ियों पर और हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा