शराब के खिलाफ उठी महिला शक्ति की ललकार! थाने का किया घेराव
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

शराब दुकान को हटाने की मांग पर अड़ी
मीरजापुर, 3 जून (हि.स.)। चैनपुरा ग्राम पंचायत के हमीदपुर गांव में बस्ती के पास संचालित देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार की दोपहर ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों महिलाओं ने जमालपुर थाना पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और थाने का घेराव कर दिया।
थाने के गेट पर भारी भीड़ को देख पुलिस कर्मियों ने गेट बंद कर दिया, जिसके बाद आक्रोशित महिलाएं वहीं धरने पर बैठ गईं। करीब दो घंटे तक महिलाएं थाने के बाहर डटी रहीं और शराब दुकान को बस्ती से हटाकर अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग पर अड़ी रहीं।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव मौके पर पहुंचीं और महिलाओं से बातचीत कर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ और धरना समाप्त हुआ।
गौरतलब है कि 28 मई को देशी शराब की दुकान के पास एक महिला से छेड़खानी की घटना के बाद स्थानीय महिलाओं ने दुकान को बंद करा दिया था। इसके बावजूद बीते रविवार को आबकारी विभाग ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर दुकान को दोबारा खुलवा दिया, जिससे गांव की महिलाओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।
बीते तीन दिनों से महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही थीं, जिसका मंगलवार को थाने के घेराव के रूप में विस्फोट हुआ।
संचालकों पर भी लगाए गंभीर आरोप
थाने का घेराव करने के बाद ग्रामीण महिलाओं ने दुकान संचालकों के खिलाफ भी शिकायती पत्र दिया। डोहरी निवासी प्रमोद कुमार सिंह एवं बनौली निवासी सुनील पटेल पर 30 मई को महिलाओं के साथ छेड़खानी, मारपीट एवं जातिसूचक गाली देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिलाओं ने मांग की कि दोनों आरोपितों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इधर, पुलिस ने देशी शराब की दुकान के संचालक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर प्रधान प्रतिनिधि समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा