नहर में डूबने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक, 27 मई (हि.स.)। दिल्ली बाईपास स्थित जेएलएन नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह फतेहपुरी कालोनी निवासी सरवन अपने दोस्तो के साथ दिल्ली बाईपास स्थित जेएलएन नहर पर घूमने के लिए आया था, जहां पर सरवन का पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और डूबने लगा। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और सरवन को नहर से बाहर निकाला और उसे पीजीआई ले जाया गया, जहां पर ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस भी पीजीआई पहुंचे और इस बारे में पता किया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर