पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी काउंसिल के सदस्यों ने ग्रहण की शपथ
- Admin Admin
- May 18, 2025

भास्कर न्यूज | जालंधर पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में प्रिंसिपल डॉक्टर रश्मि विज की उपस्थिति में शनिवार को विद्यार्थी काउंसिल के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इसमें 12वीं कक्षा से हेड ब्वॉय मैहर बक्शी, हेड गर्ल खुशी अग्रवाल चुनीं गईं। इसके अलावा वाइस हेड ब्वॉय शाश्वत मलिक, वाइस हेड गर्ल वैभवी, डिसिप्लन इंचार्ज ईशान, वाइस डिसिप्लिन इंचार्ज अर्चिशा, कल्चरल हेड जाह्नवी हस्तीर, वाइस कल्चरल हेड मिशिटा राठौर, स्पोर्ट्स कैप्टन अजय, दीप किरण कौर, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन अर्शदीप सिंह, शिफ्रा टंडन, इन्नोवेटिव हेड-उपेंद्र जीत सिंह, वॉइस इन्नोवेटिव हेड सिमरन कौर, इनफॉरमेशन एग्जीक्यूटिव हेड सिद्धार्थ, इनफॉरमेशन एग्जीक्यूटिव मान्यता अरोड़ा, कुणाल, स्वच्छ भारत एंबेसडर सुखदीप कौर, 11वीं कक्षा से असिस्टेंट हेड ब्वाय सक्षय जोशी, असिस्टेंट ज्वांइट हैड ब्वाय लक्ष शर्मा, असिस्टेंट हेड गर्ल सान्वी शर्मा, असिस्टेंट ज्वांइट हेड गर्ल गुनीत कौर, असिस्टेंट डिसिप्लिन इंचार्ज तनवीर सिंह, असिस्टेंट कल्चरल हेड हर्षिता, असिस्टेंट स्पोर्ट्स कैप्टन सक्षम टंडन, प्रांजल मल्होत्रा, असिस्टेंट इन्नोवेटिव हेड हर मेहर सिंह, इनफॉरमेशन एग्जीक्यूटिव हेड भवनीत, इनफॉरमेशन एग्जीक्यूटिव प्रियल अरोड़ा, स्वच्छ भारत एंबेसडर मान्या सैनी चुने गए। इसी तरह दसवीं से ज्वांइट हेड ब्वाय रिदेश कौशल, ज्वांइट हेड गर्ल हंसिका चुने गए। सभी पदाधिकारियों ने प्रिंसिपल डॉक्टर रश्मि विज की उपस्थिति में अपना काम जिम्मेदारी से करने की शपथ ली। इस अवसर पर सुपरवाइजर राजकुमार और उर्वशी भी उपस्थित थे। चुने गए ऑफिस बियरर्स प्रिंसिपल और स्टाफ सदस्यों के साथ।