लखनपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में एक भगोड़े को किया गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Dec 05, 2025

कठुआ, 05 दिसंबर । अपराधियों के विरुद्ध जारी अभियान के क्रम में कठुआ पुलिस ने लखनपुर थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के समग्र पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लखनपुर तारिक अहमद के नेतृत्व में थाना लखनपुर की एक पुलिस टीम ने पुलिस उपनिरीक्षक यूसुफ की सहायता से अभियुक्त अख्तर हुसैन पुत्र मोहम्मद दीन निवासी बिब्रोट तहसील राजगढ़ जिला रामबन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जो लखनपुर थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 55/2024, भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के मामले में वर्ष 2024 से गिरफ्तारी से बच रहा था। उक्त आरोपी अपराध के बाद से ही गिरफ्तारी से बच रहा था। कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया। मामले की आगे की जाँच जारी है।
---------------



