बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव जी को किया नमन

कोलकाता, 05 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी शिक्षाओं की सार्वभौमिकता और मानवता के संदेश को याद किया।

राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि गुरु नानक देव जी का आध्यात्मिक विकास, करुणा और न्याय का मार्ग किसी भी सीमा में बंधा नहीं है और आज भी समाज को प्रेरित करता है। उन्होंने प्रार्थना की कि उनकी शिक्षाएं लोगों को करुणा, सौहार्द और मानव सेवा के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन करती रहें।

मुख्यमंत्री ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह! गुरु नानक देव जी की जयंती पर हार्दिक नमन।” उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं शांति, समानता और एकता के पथ का प्रतीक हैं। -----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर