पुलिस जिला नूरपुर को मिली तीन नए अत्याधुनिक वाहनों की सौगात
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
धर्मशाला, 06 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर में मोटर वाहनों के बेड़े में शनिवार को तीन नए अत्याधुनिक वाहनों को शामिल किया गया। पुलिस विभाग को मिले इन वाहनों में एक टाटा कर्व , एक महिंद्रा स्कार्पियो इन और एक टाटा इंटरसेप्टर शामिल है।
एसपी नूरपुर ने बताया कि यह आधुनिक वाहन उन्नत तकनीक से सुसज्जित हैं, जो आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन वाहनों के शामिल होने से पुलिस की कार्यक्षमता और जनता को सेवा प्रदान करने की क्षमता में वृद्धि होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



