पानीपत में रेल की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

पानीपत, 9 नवंबर (हि.स.)। पानीपत गोहाना रेलवे फाटक के पास रविवार की सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय जोगेंद्र निवासी बसेरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह पानीपत में एक फैक्ट्री में काम करता था।

फैक्ट्री में काम करने वाले साथियों ने बताया कि जोगेंद्र मेहनती और शांत स्वभाव का व्यक्ति था।

जीआरपी थाना प्रभारी चंद्र सिंह ने बताया कि सुबह जोगेंद्र रेल पटरी पार कर रहा था तभी अचानक रेल गाड़ी आ गई, और वह उसकी चपेट में आ गया।

सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। जीआरपी थाना प्रभारी चंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के समय जोगेंद्र के साथ कोई और तो नहीं था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर