शादी में गहनों-नोटों का बैग चुराने वाला पकड़ा:अमृतसर में सिक्योरिटी ने पिटाई भी की, फिर पुलिस के हवाले किया

अमृतसर में तीन दिन पहले एक शादी समारोह के दौरान दो युवकों ने गहनों और शगुन के पैसों से भरा बैग चोरी कर लिया। लेकिन चोरों की ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। शादी वाले परिवार के लोगों ने भी रिसॉर्ट मालिकों को जमकर कोसा। लेकिन, रिसॉर्ट मालिकों की सूझबूझ के चलते चोर कुछ दिनों में ही काबू आ गया। सूत्रों के अनुसार, जब एक आरोपी मालाबू रिसॉर्ट में चोरी की कोशिश करने पहुंचा, तो वहां मौजूद सिक्योरिटी ने उन्हें पहचान लिया। सिक्योरिटी ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया, उनकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। पहचानने में देर नहीं लगी जिस व्यक्ति ने चोरी की वीडियो बनाई थी, उसने बताया कि चोरों को पकड़ने में रिसॉर्ट स्टाफ का अहम योगदान रहा। उसने बताया कि रिसॉर्ट वालों ने बाकी रिसॉर्ट में भी इनकी तस्वीरें भेज दी थीं। इसी वजह से जब ये दोबारा किसी जगह चोरी करने पहुंचे तो हमें पहचानने में देर नहीं लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने अब तक किन-किन जगहों पर चोरी की है, इसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम रितिक बताया और कहा कि वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इनसे जुड़े और भी लोग इस तरह की वारदातों में शामिल हैं। अब जानिए क्या था पूरा मामला अमृतसर में शादी समारोह के दौरान 2 युवकों ने गहनों व शगुन के पैसों से भरा बैग चुरा लिया ​​था। इसके बाद खुशियां मना रहे परिवारों के बीच मायूसी छा गई। पैलेस मालिकों ने शादी समारोह के सीसीटीवी खंगाले व एक युवक बैग उठा भागता दिखा, जबकि एक अन्य संदिग्ध भी कैमरे में कैद हुआ। दोनों सूट-बूट पहनकर शादी में आए थे। ये शादी बुधवार को अमृतसर-वल्ला बाईपास स्थित मैरिज पैलेस मैरी-बेला में चल रही थी। शाम के समय शादी समारोह अंतिम पड़ाव में था। इसी दौरान शाम को तकरीबन 5.30 बजे शोर मचा कि गहनों व पैसों से भरा बैग चोरी हो चुका है। शादी में अफरा-तफरी मच गई। मैरिज पैलेस के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए। आधा घंटे की सर्च के बाद संदिग्ध सीसीटीवी में दिखे। लड़का व लड़की दोनों पक्षों ने आरोपियों को पहचानने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। परिवार के बीचों-बीच चुराया बैग जब सीसीटीवी खंगाला तो साफ दिखा कि दोनों आरोपी तकरीबन डेढ़ घंटे से शादी समारोह में घूम रहे थे। इतने समय उन्होंने पैसों से भरे बैग की पहचान की और रेकी व प्लान तैयार किया। जब शादी अंतिम पड़ाव पर थी और सभी थक चुके थे और जाने की तैयारी में थे, तभी आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। चोरों के हौंसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने परिवार के बीचोंबीच रखे बैग को चलाकी से उठाया और चलते बने। जबकि आसपास लोग बैठे थे और बैग के बिल्कुल पास तीन महिलाएं आपस में बात करती देखी जा सकती है। चोर पीछे से आया, बैग पर हाथ डाला और साथ ले गया।

   

सम्बंधित खबर