बरनाला में घर से दिनदहाड़े चोरी:40 तोला सोना, लाखों की नकदी ले उड़े चोर; सो रही थी मालकिन

बरनाला के गीता भवन के पास दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। दोपहर करीब 12 बजे हुई इस घटना में चोर एक घर से लगभग 40 तोला सोना और लाखों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी के समय घर की मालकिन पूनम रानी सो रही थीं, जबकि घर के मालिक राकेश कुमार अपनी दुकान पर गए हुए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस घर में चोरी हुई, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर घर में प्रवेश किया और अलमारी से गहने व नकदी चुरा ली। परिवार को सामान बिखरा हुआ मिलने पर घटना का पता चला। CCTV खंगालने में जुटी पुलिस सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। लोग बोले- इलाके में बढ़े पुलिस की गश्त स्थानीय लोगों ने बाजार जैसे व्यस्त क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी होने पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इस घटना के बाद लोगों में भारी रोष है और उन्होंने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने तथा सुरक्षा इंतजाम कड़े करने की मांग की है।

   

सम्बंधित खबर