अबोहर में दो बाइक की टक्कर:एक व्यक्ति गंभीर घायल, काम करके जा रहा था घर

अबोहर में सीतो रोड स्थित काला टिब्बा के पास दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल रेफर किया गया है। सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना कल शाम उस समय हुई जब गांव सुखचैन निवासी लालचंद शहर से मजदूरी कर अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सीडफार्म निवासी शाम लाल भी अपनी बाइक पर अबोहर से सुखचैन स्थित अपने भांजे का जन्मदिन मनाने जा रहे थे। जब दोनों गांव काला टिब्बा के पास पहुंचे, तो उनकी बाइकें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में शाम लाल को मामूली चोटें आईं, जबकि लालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के एएसआई कृष्ण लाल अपनी टीम और एम्बुलेंस के साथ दो मिनट के भीतर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, लालचंद की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं, शाम लाल के घायल होने के कारण उनके भतीजे का जन्मदिन समारोह अधूरा रह गया।

   

सम्बंधित खबर