रोपड़ में ट्रक की टक्कर से स्टूडेंट की मौत:दूसरा गंभीर घायल, सड़क पार कर रहे थे दोनों, 11वीं कक्षा में पढ़ता था

रोपड़ में कीरतपुर साहिब के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कल्याणपुर वेयरहाउस के पास शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में 11वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों छात्र स्कूल ऑफ इमीनेंस, कीरतपुर साहिब के विद्यार्थी थे और सड़क पार करते समय एक ट्रक की चपेट में आ गए। मृतक छात्र की पहचान मियांपुर हंडूर निवासी 16 वर्षीय गुरसिमरन सिंह पुत्र शमशेर सिंह के रूप में हुई है। वह 11वीं कक्षा में आर्ट्स ग्रुप का छात्र था। हादसे में घायल छात्र अभिषेक कुमार पुत्र ठाकुर दास निवासी ताजपुरा, 11वीं कक्षा के नॉन-मेडिकल ग्रुप का विद्यार्थी है। छात्र ने मौके पर तोड़ा दम प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा दोपहर उस समय हुआ जब दोनों छात्र मुख्य मार्ग पर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुरसिमरन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया। थाना कीरतपुर साहिब की पुलिस टीम, हवलदार कुलदीप सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल अभिषेक को तुरंत सीएचसी कीरतपुर साहिब ले जाया गया। घायल हायर सेंटर किया रेफर सीएचसी कीरतपुर साहिब में अभिषेक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल रूपनगर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक गुरसिमरन का शव सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब के सब-गृह में रखवाया है। हवलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

   

सम्बंधित खबर