
चंडीगढ़ | बीकानेर में जन्मी और पूरे भारत में अपनी प्रतिभा के पंख फैलाने वाली इरा टाक की दो किताबें आई हैं। इनमें एक है उपन्यास-ट्रीटी ऑफ साइलेंस। और दूसरी है- खुशी के खजाने की चाबी-अनलॉक योरसेल्फ। इरा अपनी किताब की भूमिका में ही यह साफ कर देती हैं कि वे उनका सच्चा दोस्त किस्से-कहानियां हैं।