हरिद्वार में हर्षोल्लास से मनाई गई बकरीद, पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद

हरिद्वार, 7 जून (हि.स.)। जनपद में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व उत्साह और भाईचारे के वातावरण में मनाया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों ज्वालापुर, धनपुरा एकड़, इब्राहिमपुर, लक्सर, सुल्तानपुर और खानपुर में सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अता करने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए।

ईदगाहों और मस्जिदों में उमड़ा जनसैलाब

सुबह करीब 6 बजे से ही लोग पारंपरिक पोशाक में घरों से निकलकर ईदगाहों की ओर रुख करने लगे। ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद परंपरा के अनुसार कुर्बानी की रस्म अदा की गई, जिसे लेकर विशेष धार्मिक भावना और पवित्रता का पालन किया गया। ईद के अवसर पर हर उम्र के लोगों में खास उत्साह देखने को मिला, विशेषकर बच्चों और युवाओं में। लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर ईद की शुभकामनाएं दीं।

प्रशासनिक सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी

बकरीद के अवसर पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। लक्सर, सुल्तानपुर और खानपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके साथ ही, कुछ स्थानों पर ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी भी की गई।

एसपी ग्रामीण शेखर जुयाल ने बताया कि जनपद में त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। हमने पहले से ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे अपने क्षेत्रों में सतत गश्त करें और किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त, महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी प्रमुख स्थलों पर की गई थी जिससे महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ट्रैफिक व्यवस्था को भी चुस्त-दुरुस्त रखा गया ताकि नमाज के समय यातायात में कोई बाधा न आए।

सामाजिक संगठनों और स्थानीय प्रशासन का सहयोग

नगर पालिकाओं और ग्राम पंचायतों ने भी ईद के आयोजन में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा। कई सामाजिक संगठनों और युवाओं की टीमों ने बकरीद से पूर्व तथा बाद में लोगों को सफाई और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

राजनीतिक प्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

बकरीद के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार जनपदवासियों को ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बकरीद का पर्व बलिदान, समर्पण और इंसानियत का प्रतीक है। यह पर्व हमें एक-दूसरे के दुख-दर्द को बांटने और सामाजिक एकता की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की और कहा कि हरिद्वार जैसे धार्मिक और विविधता से भरे जनपद में त्योहारों का शांतिपूर्ण आयोजन पूरे समाज की जागरूकता और सहभागिता का प्रतीक है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर