रोहिणी में दो मंजिला मकान गिरा, 4-5 लोगों के दबे होने की आशंका
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.)। रोहिणी सेक्टर-7 में एक दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। धमाके की आवाज के बाद पड़ोसी वहां से भागे तो दो मंजिला मकान मलबे में तब्दील हो चुका था। हादसे में चार से पांच लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। शोर-शराबे के बीच पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। मकान गिरने की खबर मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, कैट्स एंबुलेंस के अलावा एनडीआरएफ भी वहां पहुंच गया। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया।
दमकल विभाग के अनुसार बुधवार शाम चार बजे सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-7 में दो मंजिला मकान गिर गया है। कॉलर ने बताया कि लोग मलबे में फंसे हुए हैं और बगल की इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, दमकल एवं अन्य एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान शुरू कर दिया है। मलबे में चार से पांच लोगों की दबे होने की आशंका के चलते एनडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी