चंडीगढ़ में तीन DSP के ट्रांसफर:एक को एडिशनल चार्ज, दूसरे को मिली पक्की पोस्टिंग, जल्द बदले जाएंगे थाना प्रभारी

चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने शनिवार को डीएसपी स्तर पर तीन अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, शहर के थाना प्रभारियों (इंस्पेक्टर्स) की ट्रांसफर लिस्ट भी तैयार हो चुकी है, जो किसी भी समय जारी हो सकती है। डीएसपी उदयपाल सिंह, जो अब तक सेंट्रल डिवीजन में तैनात थे, उन्हें उनकी पोस्ट से हटाकर ट्रैफिक विंग में भेज दिया गया है। साउथ डिवीजन में डीएसपी गुरजीत कौर को अब तक टेम्परेरी चार्ज दिया गया था। विभाग ने उनके कार्य को देखते हुए अब उन्हें इस पद पर पक्का नियुक्त कर दिया है। वर्तमान में सीआईडी का काम देख रहे डीएसपी दलवीर सिंह को डीसीपी सेंट्रल डिवीजन का चार्ज दे दिया गया है। इसके साथ ही वे एडिशनल चार्ज के तौर पर सीआईडी का दायित्व भी संभालते रहेंगे। इंस्पेक्टर्स की ट्रांसफर लिस्ट तैयार सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफर ऑर्डर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं और फाइनल अप्रूवल के लिए सीनियर अफसर के पास भेजे जा चुके हैं। माना जा रहा है कि शहर में कई थाना प्रभारियों का तबादला जल्द ही हो सकता है। सूत्रों से पता चला है कि कई इंस्पेक्टर थाना में पोस्टिंग पाने के लिए अफसरों को सिफारिशें भी लगवा रहे है यही नहीं चंडीगढ़ की एक डिवीजन में जहां पर दो इंस्पेक्टर की जगह है वहां फिलहाल एक इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है वहां पर भी पोस्टिंग के लिए सिफारिशें लगनी शुरू हो गई है।

   

सम्बंधित खबर