चंडीगढ़ में पेट्रोल डालकर ₹21 लाख की XUV गाड़ी फूंकी:घर के बाहर खड़ी थी, दूसरी कार के भी शीशे तोड़े; CCTV में एक्टिवा में दिखे

चंडीगढ़ में रविवार तड़के बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी 21 लाख रुपए की XUV-500 गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। जाते वक्त उन्होंने पास में ही खड़ी वेगनआर कार के भी शीशे तोड़ दिए और फिर वहां से फरार हो गए। कार मालिक ने कहा कि कुछ दिन पहले नशेड़ियों की शिकायत की थी, उन्हीं पर आग लगाने का शक है। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इस घटना की शिकायत मिलते ही मलोया पुलिस थाने की टीम पहुंची। जिसके बाद CCTV फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी गई है। टेंट कारोबारी ने दर्ज कराई शिकायत गाड़ी के मालिक टेंट कारोबारी हरिओम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी XUV कार घर के बाहर खड़ी थी। बीते कुछ दिनों से वह दूसरी छोटी गाड़ी (वैगनआर) का इस्तेमाल कर रहा था। रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे जब वह उठा, तो देखा कि उसकी एक्सयूवी में आग लगी हुई है। उसने शोर मचाया और पड़ोसियों के साथ मिलकर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। CCTV में एक्टिवा पर आते दिखे 2 युवक पुलिस ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो युवक एक्टिवा स्कूटी पर आते दिखे। फुटेज में साफ नजर आया कि दोनों ने एक्सयूवी का शीशा तोड़ा, पेट्रोल डालकर कार में आग लगाई और फिर साथ खड़ी वैगनआर के शीशे तोड़कर वहां से फरार हो गए। 10 दिन पहले की थी नशेडिय़ों की शिकायत, उन्हीं पर शक हरिओम ने बताया कि करीब 10 दिन पहले उसने कुछ नशेड़ी युवकों के खिलाफ पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत दी थी। उसका कहना है कि वे युवक उसके घर के आसपास बैठकर नशा करते थे। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर आई थी और उन्हें चेतावनी देकर चली गई थी। हरिओम को शक है कि यह वारदात उन्हीं लोगों ने बदले की भावना से की है। पुलिस बोली- CCTV से पहचान कर रहे, जल्द पकड़ेंगे मलोया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर