अलीनगर में हाई-वोल्टेज मुकाबला: मैथिली ठाकुर को कड़ी टक्कर दे रहे बिनोद मिश्र

दरभंगा, 2 नवंबर (हि.स.)।

विधानसभा चुनाव के इस चरण में अलीनगर सीट राज्य की सबसे चर्चित सीटों में शुमार हो गई है। यहां राजद और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बिनोद मिश्र और भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के बीच मुकाबला कांटे का हो गया है।

जहां एक ओर मैथिली ठाकुर के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और भाजपा-जदयू गठबंधन के कई दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं, वहीं दूसरी ओर बिनोद मिश्र के समर्थन में पूर्व उप मुख्यमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई वरिष्ठ राजद नेता लगातार प्रचार में जुटे हैं।

दोनों ही उम्मीदवार अपने-अपने पारंपरिक वोट बैंक को मजबूत करने के साथ-साथ एक-दूसरे के मतदाताओं में सेंधमारी की रणनीति अपना रहे हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस सीट पर जातीय समीकरण बेहद पेचीदा हैं। मैथिली ठाकुर के लिए एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण चुनौती बन सकता है, जबकि बिनोद मिश्र के लिए अलीनगर क्षेत्र में सर्वाधिक संख्या वाले ब्राह्मण मतदाताओं को साधना एक कठिन परीक्षा है।

बिनोद मिश्र लगातार जनसंपर्क के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं, वहीं मैथिली ठाकुर अपनी लोकप्रियता, पारिवारिक छवि और भाजपा-जदयू गठबंधन की ताकत के बूते जनता तक पहुँच बना रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

   

सम्बंधित खबर