बठिंडा में रेलवे लाइन के पास युवक का शव मिला:पास में नशे की सिरिंज मिली, राहगीरों ने देख सूचना दी
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

बठिंडा में आज मुल्तानिया पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव मिला है। मृतक सिर्की बाजार का रहने वाला था। सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने की आशंका जताई गई है। पास में नशे की सिरिंज मिली है। सहारा टीम ने जीआरपी थाने को सूचना दी। एएसआई शमशेर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। जीआरपी अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता विनोद कुमार के बयान पर धारा 174 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। सहारा टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। वहां शव को सुरक्षित रखा गया है।