अबोहर में नशा तस्कर गिरफ्तार:तलाशी में हेरोइन बरामद, युवक बाइक पर सप्लाई करने आया, फिरोजपुर का रहने वाला
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

फाजिल्का में अबोहर के सीआईए स्टाफ ने युवक को 295 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फिरोजपुर के गांव चांदीवाला निवासी कृपाल सिंह उर्फ पाला के रूप में हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर रुपेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को एसआई अमरीक सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। वे ढाणी कमाईयां वाली से अबोहर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। तलाशी में 295 ग्राम हेरोइन बरामद वह वापस मुड़ने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 295 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी, 61, 85 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि वह इतनी मात्रा में हेरोइन कहां से लाया था और किन-किन जगहों पर सप्लाई करनी थी। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 31 मई तक राज्य को नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा था।